यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2021:सब इंस्पेक्टर तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 1329 पदों पर भर्ती

यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2021: युपीपीआरपीबी भर्ती 2021 ने सरकारी नौकरी up police 2021 के तहत UP SI ASI Vacancy 2021 की एक अधिसूचना जारी की है । UP Police NEW Recruitment 2021 में सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसनल) तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंटस और क्लर्क) के कुल 1329 पदों पर यह भर्ती की जा रही है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या पीआरपीबी-एक-1(लि.सं.)/2020 के तहत जारी की गई है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 1 जून 2021 से प्रारम्भ होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2021 निर्धारित की गई है ।

Uttar Pradesh Police SI, ASI Recruitment 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । इस यूपी पुलिस वेकेंसी 2021 में आयुसीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जायेगी और आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

यूपी पुलिस रिक्ति 2021 में चयन के लिए यूपी पुलिस विभाग द्वारा एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थीयों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा तथा बाद में कम्प्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,UP Police Physical Eligibility 2021,आवेदन शुल्क, UP SI Vacancy 2021 AGE Limit आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

HARTRON भर्ती 2021:हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 310 पदों पर भर्ती

पद विवरण यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2021

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने अपने विभाग ने खाली हुए पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय ) , पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के खाली हुए पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में कुल 1329 पद निर्धारित है जिन पर भर्ती होगी इन पदों का विवरण निम्नान्नुसार है –

पदनामरिक्तियों की संख्या
सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसनल)327
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंटस)644
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क)358
कुल पद1329
यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2021

शैक्षणिक योग्यता –

सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंसनल)- के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से बैचलर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा कम्प्यूटर पर टाइपिंग और आशुलिपि ज्ञान होना चाहिए ।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंटस)- इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से बैचलर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा कम्प्यूटर पर टाइपिंग ज्ञान होना चाहिए ।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क)- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स स्ट्रीम से बैचलर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा कम्प्यूटर पर टाइपिंग ज्ञान होना जरूरी है ।

आयुसीमा –

इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयुसीमा कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । यानी अभ्यर्थी का जन्म 01-07-1993 से पहले ना हुआ हो तथा 01-07-2000 के बाद ना हुआ हो । इस भर्ती में आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जायेगी और आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

आरक्षित वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति5 वर्ष
अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग5 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक3 वर्ष
यूपी का राज्य कर्मी5 वर्ष

Police Bharti UP 2021 official Notification PDF File Download Here

UP Police Physical Eligibility 2021

इस भर्ती में पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा , इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को आगे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा । इस फिजिकल फिटनेस टेस्ट में मापदंड महिला तथा पुरुषों के लिए अलग अलग निर्धारित किये गये है । इनका विवरण निम्नान्नुसार है – पुरुषों के लिए ऊंचाई- जनरल / ओबीसी / एससी के लिए 163 सेंटीमीटर और एसटी के लिए 156 सेंटीमीटर निर्धारित है तथा छाती- जनरल / ओबीसी / एससी के लिए सीना 77 सेंटीमीटर तथा फुलावट के साथ 82 सेंटीमीटर एसटी के लिए सीना 75 सेंटीमीटर तथा 80 सेंटीमीटर फुलावट के साथ होनी चाहिए । महिलाओं के लिए ऊंचाई जनरल ओबीसी / एससी के लिए 150 सेंटीमीटर और एसटी के लिए 145 सेंटीमीटर निर्धारित है ।

आवेदन शुल्क-

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है इस भर्ती में आवेदन शुल्क सभी वर्गो के लिए 400/- रूपये निर्धारित है ।

यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा । इससे आगे की प्रक्रिया की जानकारी हम आपको इस भर्ती के आवेदन शुरू होते ही इसी आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप अपडेट कर देंगे इसलिए आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर इस यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2021 आर्टिकल पर विजिट करते रहे ….धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment