टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2020: UP PGT TGT 15508 Shikshak bharti

टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2020: Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Sewa Chayan Board(UPSESSB) ने उत्तरप्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विधालयों में TGT PGT शिक्षकों के 15508 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । इसमें PGT के 2595 पदों पर तथा TGT के 12913 पदों पर भर्ती की जायेगी । इन पदों पर आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक तथा सम्बन्धित विषय में बीएड या एल. टी. या बी.टी. की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

यूपी शिक्षक भर्ती 2020 में आयुसीमा कम से कम 21 वर्ष होनी निर्धारित है तथा आयु की गणना 1 जुलाई 2020 तक की जायेगी । तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । आरक्षण का लाभ सिर्फ उत्तरप्रदेश के निवासियों को दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन 29 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुके है तथा पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 नवम्बर 2020 है तथा आवेदन जमा करवाने की अंतिम दिनाकं 30 नवम्बर है ।

यूपी टीजीटी पीजीटी 2020 की ऑफिसियल वेबसाइट upsessb.org है । इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को उत्तरप्रदेश में नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification PDF File आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है ।

योग व प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2020

टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2020 में पदवार विवरण

इस भर्ती में प्रवक्ता (PGT) के 2595 पदों पर तथा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के कुल 12913 पदों पर भर्ती की जायेगी जिनका विवरण निम्नानुसार है –

पदनामसामान्यओबीसीएससीएसटीकुल पद
TGT-बालक6410317418155211451
PGT-बालिका84135226501462

UP TGT PGT Vacancy 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री सम्बन्धित विषय से की हुई होनी आवश्यक है ।
  • इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से सम्बन्धित विषय में बी.एड की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो ।
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एल. टी. या बी.टी. डिग्री किये हुए अभ्यर्थी भी इसमें अप्लाई कर सकतें है ।
  • शारीरिक शिक्षक के पद पर अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी की सी.पी.एड. डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

पीजीटी भर्ती यूपी 2020 में आयुसीमा कितनी है ?

  • इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा कम से कम 21 वर्ष होनी अनिवार्य है तथा अधिकतम आयुसीमा का विवरण इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन में नही दिया गया है ।
  • इससे सम्बन्धित कोई भी अपडेट आते ही हम इसी आर्टिकल में आपको सूचित कर देंगे ।
  • आयु की गणना 1 जुलाई 2020 को आधार मान कर की जायेगी ।

UP PGT TGT 15508 Shikshak bharti में आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग/ ओबीसी वर्ग750/- रूपये
EWS/ SC वर्ग के लिए450/- रूपये
ST वर्ग के लिए250/- रूपये

टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2020 में आवेदन कैसे करें ?

  • आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upsessb.org पर जाना होगा यहाँ जाते ही इसके होम पेज पर लिखा होगा TGT PGT Click here To Apply इस पर क्लिक कीजिये ।
  • क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुलेगा जिसमें लिखा होगा candidate Registration इस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आगे एक पेज और खुलेगा जिसमें लिखा होगा Online submission इसके नीचे आपकी भर्ती का नाम होगा तथा उसके पास ही apply का कॉलम होगा उसपे क्लिक करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा ।
  • उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा अपना फॉर्म submit कर दें इस तरह आपका फॉर्म इस टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment