UPPSC 2023 Vacancy Details : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की भर्ती का इंतजार कर रहे पढ़े लिखे नौजवानों के लिए यूपीपीएससी ने 2023 में यूपी लोक सेवा आयोग भर्ती 2023 का UPPSC Notification 2023 In Hindi में जारी कर दिया है ।
यूपीपीएससी 2023 वैकेंसी में कुल 14 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या D-2/E-1/2023 प्रकाशित किया गया है । UPPSC द्वारा निर्धारित की गई पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवार Uttar Pradesh Public Service Commission की Official Website के माध्यम से लोक सेवा आयोग online Form अप्लाई कर सकते है ।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन भर्ती में पदों के विवरण की चर्चा की जाये तो इसमें रीडर अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद का 1 पद, रीडर क्रिया शरीर के 3 पद, रीडर शल्य तंत्र का 1 पद है ।
वाचक रस शास्त्र एवं बैषज्य कल्पना के 4 पद, रीडर द्रव्य गुण के 2 पद तथा प्राचार्य (एलोपैथी) के 3 पदों पर भर्ती शुरू की गई है । UPPSC 2023 Vacancy Details के लिए आप अधिकारिक अधिसूचना अवश्य डाउनलोड कर लें ।
आप इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17 मार्च 2023 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 15 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है । फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करवाने अंतिम तिथि 17 अप्रेल तय की गई है ।
चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम में ड्राइवर तथा कंडक्टर की भर्ती के आवेदन शुरू
बिजली विभाग जॉब MP में आवेदन करें और पायें 56100 रूपये तक का मासिक वेतन
इस राज्य में माली की भर्ती की अधिसूचना जल्द हो रही है जारी, तैयार हो जायें ये अभ्यर्थी
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया
UPPSC 2023 Vacancy Details And Eligibility
Education Qualification – UPPSC Bharti 2023 में शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी की विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / महाविद्यालय / चिकित्सा विश्वविद्यालय से आयुर्वेदिक डिग्री, एमडी या एमएस की हुई होनी आवश्यक है ।
Age Limit – आयुसीमा की बात करें तो UPPSC Recruitment 2023 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मान कर की जायेगी । इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
एलोपेथी डिपार्टमेंट में आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 50 वर्ष तथा अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी आवश्यक है ।
Application Fees – सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 105/- रूपये । अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क – 65/- रूपये और विकलांग आवेदक के लिए 25/- रूपये निर्धारित किया गया है ।

How To Apply in UPPSC 2023 Vacancy ?
इसके लिए आप UPPSC की Official Website uppsc.up.nic.in पर जाना होगा । यहाँ आपको अपना आवेदन पत्र नियमानुसार भर देना है । अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है । आगे आप अपने सभी दस्तावेज की एक एक कॉपी इसमें अपलोड कर देनी है । अब Save विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म पूर्ण कर दीजिये ।