UPPSC Bharti Notification 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में मैनेजर,एनालिस्ट, लेक्चरर, तथा रीडर के 972 पदों पर भर्ती , अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2021

UPPSC Bharti Notification 2021: यूपीपीएससी ने UPPSC Recruitment 2021 के तहत मेडिकल ऑफिसर,फार्म मैनेजर,एनालिस्ट, लेक्चरर, तथा रीडर के पदों पर भर्ती के लिए UPPSC Notification 2021 जारी किया है ।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने विज्ञापन संख्या 04/2021-22 के तहत विभिन्न विभागों के कुल 972 पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी भर्ती 2021 अधिसूचना जारी की है ।

वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे इसमें UPPSC Application Form 2021 ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए आपको UPPSC official Site uppsc.up.nic.in पर जाना होगा ।

इस आलेख में हम आपको इस UPPSC Latest Vacancy 2021 से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क ,चयन प्रक्रिया , वेतनमान, आवेदन कैसे करें इत्यादी संक्षिप्त रूप देने जा रहे है इसीलिये आप UPPSC Vacancy 2021 in Hindi में जानकारी के लिए हमारे इस आलेख को आप अंत तक जरुर पढ़े ।

Read Also -यूपी पुलिस भर्ती 2022: रिक्ति, अधिसूचना, परीक्षा तिथि, पात्रता, नौकरियां, वेतन, ऑनलाइन आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, और परिणाम

Highlights of UPPSC Bharti Notification 2021

UPPSC Bharti Notification 2021
विभागउत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन
विज्ञापन संख्याAdvertisement No. 04/2021-22
पदनाममेडिकल ऑफिसर,फार्म मैनेजर,एनालिस्ट, लेक्चरर, तथा रीडर
पदों की संख्या972
आवेदन तिथि23 नवंबर 2021 से 23 दिसंबर 2021
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियासीधी भर्ती
ऑफिसियल वेबसाइटuppsc.up.nic.in

UPPSC Bharti 2021 Post Details

पदनामपदों की संख्या
फार्म मैनेजर01
सरकारी सार्वजनिक विश्लेषक (एनालिस्ट)06
मेडिकल ऑफिसर962
लेक्चरर इलाज बित तदबीर01
रीडर नफ़सियत01
लेक्चरर मोआलेजात01
कुल पद972
UPPSC Bharti Notification 2021

UPPSC Recruitment 2021 Educational Qualification

UPPSC Vacancy 2021 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका पदवार विवरण हम यहाँ देने जा रहे है, जिसे ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप अप्लाई करें –

पदनामशैक्षणिक योग्यता
फार्म मैनेजरइन पदों पर आवेदन के लिए कृषि (Agriculture) में पीजी (PG) डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
सरकारी सार्वजनिक विश्लेषक (एनालिस्ट)इन पदों पर आवेदन के लिए कीटाणु-विज्ञान (Microbiology) में पीजी (PG) डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
मेडिकल ऑफिसरइन पदों पर आवेदन के लिए आयुर्वेद या यूनानी Tib (Ayurveda or Unani Tib) में डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
लेक्चरर इलाज बित तदबीरइन पदों पर आवेदन के अभ्यर्थी की लिए यूनानी (Unani ) में 5 वर्षीय डिग्री की हुई होनी आवश्यक ।
रीडर नफ़सियतइन पदों पर आवेदन के अभ्यर्थी की लिए यूनानी (Unani ) में 5 वर्षीय डिग्री की हुई होनी आवश्यक ।
लेक्चरर मोआलेजातइन पदों पर आवेदन के अभ्यर्थी की लिए यूनानी (Unani ) में 5 वर्षीय डिग्री की हुई होनी आवश्यक ।
UPPSC Bharti Notification 2021

UPPSC Vacancy 2021 Age Limit

इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जायेगी । तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस UPPSC Bharti Notification 2021 का अवलोकन अवश्य कर लें ।

पदनामआयुसीमा
लेक्चररकम से कम 25 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष
रीडरकम से कम 28 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष
अन्य पदों के लिए आय्सुमाकम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष

UPPSC Recruitment 2021 Salary

जिन उम्मीदवारों का चयन UPPSC Bharti Notification 2021 के तहत वांछित पद के लिए किया जाएगा, उन्हें अन्य भत्तों और लाभों के साथ एक अच्छा वेतनमान मिलेगा। प्रत्येक पद के लिए वेतन भिन्न होता है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रत्येक पद के लिए दिये जाने वाले वेतन का विवरण नीचे दिया गया है-

पदनामवेतनमान / प्रतिमाह
फार्म मैनेजर15600-39100/- रूपये
सरकारी सार्वजनिक विश्लेषक (एनालिस्ट)9300-34800/-रूपये
मेडिकल ऑफिसर15600-39100/- रूपये
लेक्चरर इलाज बित तदबीर56,100-1,77,500/- रूपये
रीडर नफ़सियत10,000-325-15,200/- रूपये
लेक्चरर मोआलेजात15600-39100/- रूपये

UPPSC Bharti Notification 2021 Application fees

UPPSC Bharti Notification 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों को एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा तथा इसका भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस UPPSC Bharti Notification 2021 का अवलोकन अवश्य कर लें ।

वर्गआवेदन शुल्क
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी105/- रूपये
एससी/एसटी, भूतपूर्व सैनिक65/- रूपये
दिव्यांग25/- रूपये
UPPSC Bharti Notification 2021

UPPSC Bharti Notification 2021 PDF File in Hindi Download Here

How To Apply UPPSC Bharti Notification 2021 ?

  1. इस UPPSC Bharti Notification 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा ।
  2. यहाँ जाने पर आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा । इस पर एक कॉलम बना होगा Apply का इस पर क्लिक की कीजिये।
  3. यहाँ सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक दिया हुआ होगा आपको जिस भी आपको जिस भी पद के लिए आवेदन करना हो उसके सामने Registration का बटन दिया होगा उस पर क्लिक करना होगा।
  4. आगे नया पेज खुलेगा उसमें आपसे पूछा जायेगा की आपने पहले भी कभी UPPSC द्वारा आयोजित भर्ती में भाग लिया है अगर भाग लिया है तो Yes पर क्लिक कीजिये ।
  5. आगे के पेज पर आपका अगर पहले पंजीकरण नही हुआ है तो पंजीकरण कर लेना है पंजीकरण कॉलम में आपको अपना नाम, पता, पिता का नाम, माता नाम , जन्म दिनाकं, मोबाईल नम्बर , इमेल आईडी इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देनी है । तथा SUBMIT बटन पर क्लिक कर दीजिये ।
  6. आगे के पेज पर आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा आगे मांगे सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की स्केन प्रति अपलोड कर देनी है । तथा अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना तथा अपना फॉर्म सबमिट बटन पर क्लीक कर देना है ।
  7. इस तरह आपका फॉर्म इस UPPSC Bharti Notification 2021 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा । भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य ले लें क्योंकि आगे परीक्षा के समय काम देगा ।

उम्मीद करते हैं की UPPSC Bharti Notification 2021 पर लिखा हमारा यह आलेख आपको पसंद आया होगा तथा आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी आपको मिली होगी ।

फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख करें बता सकते हैं हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव है कोशिश करेंगे…धन्यवाद ।

Shere this :

Leave a Comment