UPRVUNL Bharti 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने UPRVUNL Vacancy 2021 के तहत विद्युत विभाग भर्ती उत्तरप्रदेश 2021 के लिए एक UPRVUNL Recruitment 2021 official Notification जारी किया है । इस वेकेंसी में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के 196 पदों पर भर्ती की जा रही है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 5 मई 2021 निर्धारित है । शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि भी 7 मई है ।
UPRVUNL Job 2021 में शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई हो । इन पदों पर आवेदन हेतु आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।
बिजली विभाग भर्ती यूपी 2021 में चयन के लिए विभाग द्वारा एक लिखित परीक्षा ( कम्प्यूटर आधारित ) का आयोजन किया जायेगा, इसमें पास होने वाले अभ्यर्थीयों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा । इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , आवेदन शुल्क , रिक्तियों की संख्या , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
Bank of Baroda Bharti 2021: बैंक ऑफ़ बड़ोदा में 511 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 29 अप्रेल 2021
Post Details UPRVUNL Bharti 2021
उत्तरप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPRVUNL) ने विभाग में खाली हुए जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें कुल 196 पदों पर भर्ती की जा रही है । इस भर्ती में अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में वर्गवार पदों का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | सामान्य | ओबीसी | एससी | एसटी | इडब्ल्यूएस | कुल पद |
इलेक्ट्रिकल | 42 | 15 | 05 | 03 | 04 | 69 |
मैकेनिकल | 46 | 17 | 06 | 04 | 05 | 78 |
इलेक्ट्रोनिक्स/ कंट्रोल एंड Instrumentation | 23 | 09 | 03 | 02 | 02 | 39 |
कम्प्यूटर | 06 | 02 | 01 | 0 | 01 | 10 |
कुल पद | 117 | 43 | 15 | 09 | 12 | 196 |

शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा –
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ यूनिवर्सिटी / इंस्टीट्यूट से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है तथा आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होनी जरूरी है । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
UPRVUNL Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here
आवेदन शुल्क –
भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल | 1000/- रूपये |
ओबीसी | 1000/- रूपये |
एससी/ एसटी | 700/- रूपये |
दिव्यांग (यूपी के ) | 10/- रूपये |
UPRVUNL Bharti 2021 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट uprvunl.org पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा, पंजीकरण करते ही आगे नया पेज खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म Bank of Baroda Bharti 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।