UPSC CAPF AC Exam 2022 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट के 253 पदों पर भर्ती के लिए यूपीएसी सीपीएफ परीक्षा 2022 आयोजित करने के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है । वे भारतीय नागरिक जो इंडियन डिफेन्स फ़ोर्स में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते है, उनके लिए यह सुनहरा मौका है । वे सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स के रिक्ति विवरण को देख सकतें है और अगर सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकतें है । इस UPSC CAPF AC Exam 2022 में आवेदन दिनांक 20 अप्रेल 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 10 मई 2022 निर्धारित की गई है । 10 मई के बाद ऑनलाइन आवेदन का लिंक निष्क्रिय हो जायेगा, इसीलिए आप अंतिम तिथि का इन्तजार ना करें तथा पहले ही आवेदन करें ताकि बाद में वेबसाइट हैंग, क्रेश जैसी समस्याओं से बचा जा सकें ।
Read Also : SSC GD Constable Bharti 2022 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022
इस आर्टिकल में हम आपको इस UPSC CAPF AC Exam 2022 से संबंधित आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, पद विवरण, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि संक्षिप्त रूप में देने जा रहें है आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
UPSC CAPF AC Exam 2022 Vacancy Details
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने UPSC Assistant Commandant Recruitment 2022 के तहत बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में असिस्टेंट कमान्डेंट के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
सीमा सुरक्षा बल (BSF) | 66 |
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) | 29 |
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) | 62 |
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) | 14 |
सशस्त्र सीमा बल (SSB) | 82 |
कुल पद | 253 |

यूपीएसी सीपीएफ परीक्षा 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 20 अप्रेल 2022 ।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 मई 2022 ।
ऑनलाइन आवेदन वापस लिए जा सकते हैं – 17 मई 2022 से 23 मई 2022 तक ।
परीक्षा की तिथि – 7 अगस्त 2022 ।
UPSC CAPF AC Exam 2022 Educational Qualifications
इस UPSC Assistant Commandant Vacancy 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।
UPSC CAPF 2022 Age Limit
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1997 से पहले ना हुआ हो तथा 1 अगस्त 2002 के बाद ना हुआ हो । आयु की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मान कर की जायेगी।

यदि कोई उम्मीदवार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का है तो अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष तक की छुट प्रदान की जायेगी । UPSC Assistant Commandant Bharti 2022 में अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष तक छुट निर्धारित की गई है ।
CENTRES OF EXAMINATION
परीक्षा निम्नलिखित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी :
सेंटर | सेंटर | सेंटर |
अगरतला | गंगटोक | पणजी (गोवा) |
अहमदाबाद | हैदराबाद | पटना |
ऐज़व्ल | इम्फाल | पोर्टब्लेयर |
अल्मोड़ा (उतराखंड) | इटानगर | प्रयागराज (इलाहाबाद) |
बेंगलूर | जयपुर | रायपुर |
बरेली | जम्मू | रांची |
भोपाल | जोरहट | संभलपुर |
चंडीगढ़ | कोच्ची | शिलोंग |
चेन्नई | कोहिमा | शिमला |
कट्टक | कोलकाता | श्रीनगर |
देहरादून | लखनऊ | श्रीनगर (उतराखंड) |
दिल्ली | मदुरै | तिरुवनंतपुरम |
धर्मशाला (हिमाचल) | मंडी (हिमाचल) | तिरुपति |
धरवार | मुम्बई | उदयपुर |
दिसपुर | नागपुर | विशाखापत्तनम |
UPSC CAPF 2022 Application Fees
उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है । इस आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / वीजा कार्ड / मास्टर कार्ड / रुपे क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड द्वारा एसबीआई चालान कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 200/- रूपये |
अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जनजाति | कोई शुल्क नही |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड के लिए | यहाँ क्लिक करें |
UPSC CAPF Physical Standards And Physical Efficiency Test
इस UPSC CAPF AC Exam 2022 की लिखित परीक्षा में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षण/ चिकित्सा मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा । इनका विवरण निम्नानुसार है –
इवेंट | पुरुष / समय | महिला |
100 मीटर दोड़ | 16 सैकेंड | 16 सैकेंड |
800 मीटर दोड़ | 3 मिनिट 45 सैकेंड | 4 मिनिट 45 सैकेंड |
लॉन्ग जंप | 3.5 मीटर (3 अवसर) | 3.0 मीटर (3 अवसर) |
शॉट पुट 7.26 किलो. | 4.5 मीटर | – |

UPSC CAPF Selection Process
First Step – लिखित परीक्षा – संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा 07 अगस्त, 2022 को आयोजित की जायेगी और इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे ।
पेपर I – सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता – 250 अंक ।
पेपर II – सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ – 200 अंक ।
Second Stage – शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षण ।
Third Step – चिकित्सा परीक्षण ।
Fourth Step – साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण – वे उम्मीदवार जिन्हें चिकित्सा मानकों में योग्य घोषित किया गया है संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाए जायेगा ।
Fifth Stage – इसमें उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा और साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण तथा शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षण में प्राप्त अंको के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ।
How To Apply in UPSC CAPF AC Exam 2022 ?
आवेदन हेतु आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा यहाँ आपको इसका होने पेज मिल जायेगा ।
यहाँ आपको ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये ।
आगे के पृष्ठ पर Central Armed Police Forces (Assistant Commandants) Examination केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा का विकल्प होगा उस पर क्लिक कीजिये ।
क्लिक करते ही आगे नया पेज खुल जायेगा उस पर आवेदन से सम्बंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिए होंगे उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ लें तथा नीचे दिए गये Yes विकल्प पर क्लिक कर दीजिये ।
आगे एक नया पृष्ठ खुलेगा वह आपका पंजीकरण का कॉलम होगा उसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
रजिस्ट्रेशन के लिए पहले कॉलम में आपको अपना नाम भरना होगा, नीचे कॉलम Gender / लिंग का होगा उसमें अपना लिंग भर दीजिये । उसके बाद Date Of Birth / जन्म तिथि का कॉलम होगा उसमें अपना जन्मदिनांक भर दीजिये ।
अगला कॉलम में पिता का नाम (Father’s Name ) तथा माता (Mother’s Name) का नाम भर देना है तथा राष्ट्रीयता में भारत भर देना है ।
वैवाहिक (Married) में अगर आप शादीशुदा है विवाहित कर दीजिये अन्यथा अविवाहित कर दीजिये । समुदाय में अपना धर्म भर दीजिये ।
आगे के जितने भी कॉलम है उनमें मांगी गई सभी जानकारी आप सही सही भर दीजिये तथा Continue बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े ।
आगे का पृष्ठ आपके शुल्क भुगतान का है उसमें आप अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दीजिये तथा Continue पर क्लिक कर दीजिये ।
नये पृष्ठ में आपको अपनी फोटो , साइन, पहचान पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज़ इत्यादि अपलोड कर देने है तथा Continue बटन पर क्लिक कर दीजिये ।
अगले पृष्ठ पर आपको विभाग द्वारा दिए गये घोषणा एंव सहमती पत्र में अपने साइन अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
इस भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट आपको निकाल लेना है जो की परीक्षा के समय आपके काम आयेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस UPSC CAPF AC Exam 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।
यूपीएसी सीपीएफ परीक्षा 2022 से संबंधित सवाल जवाब
प्रश्न 1. यूपीएससी की योग्यता क्या है?
उत्तर . अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।
प्रश्न 2. UPSC का फॉर्म कब निकलेगा 2022?
उत्तर . UPSC CAPF AC Exam 2022 के फॉर्म निकल चुके इनमें आवेदन दिनांक 20 अप्रेल 2022 से निकल चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 10 मई 2022 निर्धारित की गई है ।