UPSC CAPF Bharti 2021: UPSC ने यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2021 के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है । इस UPSC CAPF Assistant Commandants Recruitment 2021 के तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट के 159 पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञप्ति जारी की गई है ।
UPSC CAPF AC Bharti 2021 में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 15 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 5 मई 2021 निर्धारित की गई है । यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता में बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
आयु कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है । इस वेकेंसी में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । UPSC Assistant Commandant Vacancy 2021 Apply online के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in है । आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा ,वेतनमान, परीक्षा सिलेबस (Syllabus) ,आवेदन शुल्क ,आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथियाँ ,आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी इस हिंदी जॉब अलर्ट पेज पर या विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विस्तृत रूप से दी गई है ,जिसका विवरण निम्नानुसार है-
BPSC Assistant Audit Officer Bharti 2021:असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों पर भर्ती
UPSC CAPF Bharti 2021 Post Wise Details
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने अपने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल विभाग (BSF,CRPF,CISF,ITBP,SSB) में असिस्टेंट कमांडेंट के 159 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से इसकी अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है-
पदनाम | पदों का विवरण |
BSF | 35 |
CRPF | 36 |
CISF | 67 |
ITBP | 20 |
SSB | 01 |
कुल पद | 159 |

शैक्षणिक योग्यता –
इस वेकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।
आयुसीमा –
इस भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आयुसीमा कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिये यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1996 से पहले नही हुआ होना चाहिए तथा 1 अगस्त 2001 के बाद नही हुआ होना चाहिए । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
आवेदन शुल्क –
इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 200/- रूपये |
ओबीसी वर्ग | 200/- रूपये |
एससी/ एसटी/ महिला वर्ग के लिए | कोई शुल्क नही |
UPSC CAPF Vacancy 2021 official Notification PDF Download Here
UPSC CAPF Bharti 2021 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको एक कॉलम Click Here for PART I भाग- I के लिए यहां क्लिक करें का मिलेगा ।
इस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आगे एक नया पेज और खुलेगा उसमें सामान्य दिशा निर्देश दिए हुए होंगे उनके नीचे yes का कॉलम बना होगा उस पर क्लिक कीजिये ।
आगे एक पेज और खुलेगा उसमें आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म UPSC CAPF Bharti 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।