सी डी एस परीक्षा 2020

सी डी एस परीक्षा 2020: यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन CDS Exam I 2021 के लिए 345 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें अप्लाई करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री की हुई होनी तथा 10+2 फिजिक्स व मैथ के साथ की हुई होनी चाहिए ।

CDS Online Form में आवेदन 28 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 17 नवम्बर 2020 है । इस CDS Exam में Age Limit 20 से 24 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । CDS 1 2020 Exam Date 7 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है । CDS Sarkari Result अप्रेल 2021 में घोषित किया जायेगा । इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in है ।

इस सीडी एग्जाम में चयन प्रक्रिया लिख़ित परीक्षा (Written test) तथा साक्षात्कार (interview) के माध्यम से पूरी की जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,सी डी एस क्या है ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File, सीडीएस पात्रता आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

आईओसीएल भर्ती 2020 अधिसूचना : 482 पदों पर जारी

सी डी एस परीक्षा 2020 में पदवार विवरण

एकेडमीपदों की संख्या
इंडियन मिल्ट्री एकेडमी देहरादून100
इंडियन नेवल एकेडमी इजिमाला26
एयर फ़ोर्स एकेडमी हैदराबाद32
ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी चैन्नई(मद्रास) 115th170
ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी चैन्नई(मद्रास) 29th17
कुल पद345

सी डी एस परीक्षा 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी चैन्नई – इस एकेडमी में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
  • इंडियन नेवल एकेडमी – में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
  • एयर फ़ोर्स एकेडमी हैदराबाद- इस एकेडमी में आवेदन के लिए आवेदक की 10+2 फिजिक्स व मैथ के साथ की हुई होनी चाहिए अथवा इंजीनिरिंग में बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

Download Official Notification PDF File

CDS Exam Age Limit

  • सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता में आवश्यक योग्यता है आयुसीमा । इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 20 से 24 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है ।
  • आवेदक का जन्म 2 जनवरी 1998 से पहले नही हुआ होना चाहिए तथा 1 जनवरी 2002 के बाद नही हुआ होना चाहिए ।
  • इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में आरक्षण का लाभ नियमानुसार प्रदान किया जायेगा ।

सी डी एस परीक्षा 2020 में आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी200/- रूपये
SC/ST / महिला आवेदक के लिएकोई शुल्क नही

सी डी एस परीक्षा 2020 में आवेदन कैसें करें ?

  • आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा ।
  • वहां जाने पर इसका होम पेज खुल जायेगा Click Here for PART I भाग- I के लिए यहां क्लिक करें लिखा होगा उस पर क्लिक (अगर आपको PART II में करना है तो दुसरे कॉलम में क्लिक करें ) कीजिये क्लिक करते ही आगे एक पृष्ठ और खुल जायेगा।
  • जिसमें इस भर्ती से जुड़े दिशानिर्देश लिखे होंगे उनके नीचे एक कॉलम बना होगा जिसमें लिखा होगा yes/ हाँ उस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा ।
  • उसमें मांगी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा अपना फॉर्म submit कर दें इस तरह आपका फॉर्म इस सी डी एस परीक्षा 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।

सी डी एस परीक्षा से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल-जवाब

प्रश्न 1 : सी डी एस फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर : सी डी एस की फुल फॉर्म सयुंक्त रक्षा सेवा (Combined Defense Services Examination) है ।

प्रश्न 2 : सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता क्या है ?

उत्तर : सी डी एस परीक्षा के लिए योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री की हुई होनी तथा 10+2 फिजिक्स व मैथ के साथ की हुई होनी चाहिए ।

Shere this :

Leave a Comment