यूपीएससी इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने Indian Forest Service Govt Jobs India 2021 के तहत Jobs in Indian Forest Service 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह वेकेंसी Advt No-05/2020-IFoS के तहत 110 पदों भर्ती के लिए जारी की गई है । इन पदों पर आवेदन दिनाकं 4 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 24 मार्च 2021 निर्धारित की गई है । इस Indian Forest Service Exam 2021 में आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 24 मार्च 2021 है ।
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । तथा अभ्यर्थी की आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है तथा अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई हैं । अभ्यर्थी का जन्म दिनाकं 2 अगस्त 1989 से पहले ना हुआ हो तथा 1 अगस्त 2000 के बाद हुआ ना हो । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।
इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के 2 फेज से गुजरना पड़ेगा जिसमें एक परीक्षा 27-06-2021 को आयोजित की जाएगी तथा इसे पास करने वालो के लिए दूसरी परीक्षा ( Mains Exam) का आयोजन नवम्बर 2021 में किया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,भारतीय वन सेवा परीक्षा पाठ्यक्रम 2021,आवेदन शुल्क, आयु सीमा,IFS 2021 Notification आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-
महत्वपूर्ण तिथियाँ यूपीएससी इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2021
इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए कुछ तारीखें महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनको ध्यान में रखते हुए ही अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करें उन तिथियों का विवरण हमने यहाँ दिया है –
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 4 मार्च 2021 |
आवेदन बंद होने की तिथि | 24-03-2021 |
आवेदन शुल्क जमा करवाए की अंतिम दिनाकं (वेतन पर्ची के द्वारा ) | 23-03-2021 |
शुल्क जमा करवाए की अंतिम दिनाकं (ऑनलाइन ) | 24-03-2021 |
ऑनलाइन आवेदन वापस लेने के लिए तिथि | 31-03-2021 से 06-04-2021 तक |
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि | 27-06-2021 |
मेन्स परीक्षा के लिए दिनांक | नवंबर, 2021 |
UPSC Forest Service Exam 2021 Educational Qualifications
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय से बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 में आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है तथा अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई हैं । आयु की गणना 1 अगस्त 2021 को आधार मान कर की जाएगी । उम्मीदवार का जन्म दिनाकं 2 अगस्त 1989 से पहले ना हुआ हो तथा 1 अगस्त 2000 के बाद हुआ ना हो । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
आरक्षित वर्ग | आयुसीमा में छुट |
ओबीसी | 3 वर्ष |
एससी/ एसटी | 5 वर्ष |
एक्स. सर्विसमैन | 3 वर्ष (नियमानुसार) |

IFS Entrance Exam 2021 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग | 100/- रूपये |
ओबीसी वर्ग | 100/- रूपये |
SC/ ST/ PwBD/ महिला | कोई शुल्क |
UPSC Forest Service Exam 2021 Notification pdf File Download Here
यूपीएससी इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2021 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको कॉलम मिलेगा “आवेदन के लिए परीक्षा का चयन करें ” यहाँ एक कॉलम Click Here for PART I भाग- I का बना होगा उस पर क्लिक करें क्लिक करते ही आगे एक नया पृष्ठ खुलेगा ।

यहाँ आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको अपना नाम , पता , जन्मतिथि,अपना वर्ग , शहर इत्यादि भरना होगा यह फॉर्म पूरा भरने के बाद नीचे एक कॉलम होगा continue का उस पर क्लिक कीजिये उसमें फॉर्म का अगला भाग खुल जायेगा इस तरह आपको अपना फॉर्म ध्यानपूर्वक भर देना है तथा submit कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस यूपीएससी इंडियन फ़ॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।