यूपी टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2021:उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड प्रयागराज में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर व पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 15198 पदों पर भर्ती

यूपी टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2021: यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड(UPSESSB Job 2021) ने यूपी टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती 2021 के तहत UPSESSB TGT PGT Teacher Vacancy 2021 की अधिसूचना जारी की है । UPSESSB Latest News Today in Hindi के तहत इस वेकेंसी में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) के कुल 15198 पदों पर भर्ती की जा रही है । UPSESSB Online Form Apply दिनाकं 16 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 11 अप्रेल 2021 निर्धारित की गई है ।

UPSESSB New Vacancy 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता में टीजीटी के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और बी.एड. / बीटीसी के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए । PGT के लिए उम्मीदवारों के पास B.Ed के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की हुई होनी चाहिए । इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं तथा आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जाएगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

इस भर्ती में चयन एक लिए एक लिखित परीक्षा (Written exam) का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थीयों को साक्षात्कार (interview) के लिए बुलाया जायेगा । तथा इन सभी के अंक मिलाकर फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तेयार की जाएगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें,TGT PGT Eligibility in UP 2021 ,आयु सीमा,TGT PGT 2021 Result,आवेदन शुल्क, आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

ईएसआईसी क्लर्क स्टेनोग्राफर भर्ती 2021:अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती

पद विवरण यूपी टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2021

उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड प्रयागराज ने विज्ञापन संख्या 01/2021 व 02/2021 के माध्यम से प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विधालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है इन पदों का विषयवार विवरण निम्नानुसार है –

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (Trained graduate teacher)

विषयपुरुषमहिला
हिंदी1742214
गणित1822167
गृहविज्ञान611160
उर्दू6512
अंग्रेजी1587196
चित्रकला710103
सामाजिक विज्ञानं1392186
टांका1904
संस्कृत93897
विज्ञानं792106
जीवविज्ञान69342
कॉमर्स12708
कृषि विज्ञानं18401
शारीरिक शिक्षा49748
संगीत बजाना0614
गायन संगीत1050
कुल पद111951408
यूपी टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2021

पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (Post graduate teacher)

विषयपुरुषमहिला
हिंदी36347
गणित9801
गृहविज्ञान0211
अर्थशास्त्र14328
इतिहास6822
अंग्रेजी26928
चित्रकला4927
नागरिकशास्र15330
भूगोल25008
मनोविज्ञान3512
शिक्षा शास्त्र2505
समाजशास्त्र6711
संस्कृत23234
बायोलोजी10806
फिजिक्स14810
केमेस्ट्री16011
शारीरिक शिक्षा1102
कॉमर्स45
कृषि विज्ञानं38
सैन्य विज्ञान10
लोजिक07
संगीत बजाना09
गायन संगीत12
कुल पद2281314

UPSESSB Vacancy 2021 में शैक्षणिक योग्यता

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक- के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और बी.एड. / बीटीसी के साथ इंटरमीडिएट पास की हुई होनी चाहिए । या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक- अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में B.Ed के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की हुई होनी चाहिए । या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

UP TGT PGT 2021 Age Limit

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये तथा आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को आधार मान कर की जाएगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी हेतु एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

UPSESSB TGT Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here

UPSESSB PGT Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here

यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

Trained graduate teacher के लिए आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
General/ OBC750/- रूपये
SC/ EWS450/- रूपये
 ST250/- रूपये

Post graduate teacher के लिए आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
General/ OBC750/- रूपये
EWS650/- रूपये
SC450/- रूपये
ST250/- रूपये

यूपी टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pariksha.up.nic.in पर जाना होगा यहाँ जाने के बाद आपको एक कॉलम मिलेगा Candidate Registration का इस पर क्लिक कीजिये आगे आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर आकर देना है । पंजीकरण करने के बाद दुसरे कॉलम Fee Deposition/Reconciliation पर क्लिक करना है तथा अपने के अनुसार चालान का भुगतान कर देना है ।

इसके बाद अगले कॉलम Submit Application Form पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस यूपी टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment