एमपी व्यापम ग्रुप 2 भर्ती 2020: सुब ग्रुप 4 में 250 पदों पर आवेदन

एमपी व्यापम ग्रुप 2 भर्ती 2020: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप 2 (सब ग्रुप-4) संपरीक्षक , कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ओपरेटर इत्यादि के 250 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । MP Vyapam Group 2 Vacancy 2020 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने के बाद ही पता चलेगी । इस भर्ती में आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है । तथा आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का आवश्यक लाभ प्रदान किया जायेगा ।

इस भर्ती में आवेदन 1 दिसम्बर 2020 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम दिनाकं 14 दिसम्बर 2020 है । फॉर्म में हुई गलती को सुधारने की अंतिम दिनाकं 19 दिसम्बर 2020 है । इसके एग्जाम की संभावित दिनाकं 29 जनवरी से 4 फरवरी 2021 है । MP व्यापम ग्रुप 2 सुब ग्रुप 4 भर्ती 2020 भर्ती में चयन के लिए एक सयुंक्त लिखित परीक्षा (Written exam) का आयोजन किया जायेगा ।

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in है । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे MP Vyapam Group 2 Eligibility आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क, MP Vyapam Group 2 Sub Group 4 Syllabus ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File, आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

Rpsc Assistant Professor Vacancy 2020

एमपी व्यापम ग्रुप 2 भर्ती 2020 की हाईलाइट्स

विभागमध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल
विज्ञापन संख्याADV/2020
पदनामसंपरीक्षक , कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ओपरेटर
पदों की संख्या250
आवेदन दिनाकं1 दिसम्बर 2020 से 14 दिसम्बर 2020 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटpeb.mp.gov.in

MP व्यापम ग्रुप 2 सुब ग्रुप 4 भर्ती 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता आयोग द्वारा अभी तक निर्धारित नही की गई है जल्द ही आयोग इस भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर देगा ।
  • ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होते ही हम इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे इसलिये आप समय समय पर हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।

Vyapam Group 2 Sub Group 4 Recruitment 2020 में आयुसीमा

  • Mppeb Group 2 Bharti 2020 में आवेदन के लिए आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए ।
  • आरक्षित वर्ग को मध्यप्रदेश राज्य सरकार के नियमानुसार आयुसीमा में आरक्षण के तहत आयुसीमा में छुट देय होगी ।

एमपी व्यापम ग्रुप 2 भर्ती 2020 आवेदन शुल्क

वर्ग (category)आवेदन शुल्क
सामान्य570/- रूपये
SC/ST/PWD आवेदक320/- रूपये
बैकलॉगकोई आवेदन शुल्क
पेमेंट मोडऑनलाइन

एमपी व्यापम ग्रुप 2 भर्ती 2020 आवेदन कैसे करें ?

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा ।
  • वहां जाने के बाद इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जिसमें आपको एक कॉलम मिलेगा आवेदन पत्र इस पर क्लिक कीजिये ।
  • क्लिक करते ही ही आगे एक पेज और खुल जायेगा जिसमें एक कॉलम और बना होगा उम्मीदवार प्रोफाईलिंग इस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आपका पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा । उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।
  • पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है और submit बटन पर क्लिक कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस एमपी व्यापम ग्रुप 2 भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।

एमपी व्यापम ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 भर्ती में पूछे जाने वाले सवाल-जवाब

प्रश्न 1: एमपी व्यापम ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की भर्ती कितने पदों के लिए होगी ?

उत्तर : एमपी व्यापम ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की भर्ती 250 पदों के लिए होगी ।

प्रश्न 2 : Mppeb Group 2 Sub Group 4 2020 में परीक्षा शुल्क कितनी लगेगी ?

उत्तर : Mppeb Group 2 Sub Group 4 2020 में परीक्षा शुल्क सामान्य के लिए 570/- रूपये व SC/ST/PWD आवेदकों के लिए 320/- रूपये लगेंगे ।

Shere this :

Leave a Comment