WB Police Constable Recruitment 2022 : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2022 में 10वीं पास महिला व पुरुष करें आवेदन

WB Police Constable Recruitment 2022 : पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने पुरुष कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल (Lady Constable) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है । इसमें कुल 1666 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । अगर आप इसमें आवेदन के इच्छुक है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29 मई 2022 से शुरू हो जायेंगे तथा इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2022 निर्धारित की गई है।अगर आप भी West Bengal Police Constable Recruitment 2022 में आवेदन करना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना का अवलोकन कर सकतें है । यह West Bengal Police Recruitment 2022 For Female के लिए जारी की गई है ।

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2022 के द्वारा वेस्ट बंगाल पुलिस में भर्ती होने का महिलाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है । इस West Bengal Police Recruitment 2022 आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती की आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण आयुसीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि विस्तृत रूप में देने जा रहें है , आप इनका एक बार अवलोकन अवश्य कर लें। अधिक जानकारी के लिए आप एक बार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जरुर विजिट कर लें ।

Read Also : SSC Head Constable Ministerial Recruitment 2022 : दिल्ली पुलिस हैड कांस्टेबल भर्ती में आवेदन जल्द होंगे शुरू

WB Police Recruitment 2022 Vacancy Details

वेस्ट बंगाल पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने विभाग में कांस्टेबल पुरुष तथा कांस्टेबल महिला के कुल 1666 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का विभाग द्वारा विवरण वर्गवार जारी किया गया है जो की निम्नानुसार है –

क्रम संख्यावर्गपुरुष कांस्टेबल के पदों की संख्यामहिला कांस्टेबल के पदों की संख्या
1अनारक्षित (यूआर)28383
2यूआर [ईसी]8737
3यूआर [एचजी]9427
4यूआर [सिविक वालंटियर्स]5918
5यूआर (खेल कोटा)2307
6अनुसूचित जनजाति (एसटी)7605
7अनुसूचित जनजाति [ईसी]5902
8अनुसूचित जनजाति [एचजी]3802
9एसटी [सिविक वालंटियर्स]3802
10अनुसूचित जाति (एससी)21619
11अनुसूचित जाति [ईसी]13005
12अनुसूचित जाति [एचजी]6606
13अनुसूचित जाति [नागरिक स्वयंसेवक]4404
14अन्य पिछड़ा वर्ग – ए (ओबीसी – ए)5112
15ओबीसी – ए [ईसी]3508
16ओबीसी – ए [एचजी]2605
17ओबीसी – ए [नागरिक स्वयंसेवक]1202
18अन्य पिछड़ा वर्ग – बी (ओबीसी – बी)3305
19ओबीसी – बी [ईसी]1703
20ओबीसी – बी [एचजी]1202
21ओबीसी – बी [नागरिक स्वयंसेवक]1102
कुल पद1410256
WB Police Constable Recruitment 2022

WB Police Recruitment 2022 Educational Qualifications

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या इसके समकक्ष बोर्ड से से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए । साथ ही अभ्यर्थी को बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए । अधिक जानकारी के लिए आप एक बार इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Kolkata Police Constable Recruitment 2022 Age Limit

इस WB Police Constable Recruitment 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा (Upper Age Limit) 27 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी । तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । अधिक जानकारी के लिए आप एक बार इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

WB Police Constable Recruitment 2022

WB Police Recruitment 2022 Physical Measurement Test

इन पदों पर चयन के लिए पुलिस विभाग पश्चिम बंगाल द्वारा अभ्यर्थीयों का भोतिक माप परीक्षण लिया जायेगा जिसका विवरण हम नीचे के आर्टिकल में संक्षिप्त रूप में देने जा रहें है जो इस प्रकार है –

पदनामवर्गऊंचाई (Height)वजन (Weight)सीना
कांस्टेबल पुरुषसामान्य वर्ग167 सेमी.57 किलो.78 सेमी. (विस्तार के बिना) 83 सेमी. (विस्तार के साथ – 5 सेमी.)
कांस्टेबल पुरुषगोरखा, गढ़वाली ,राजबंशी और अनुसूचित जनजाति160 सेमी.53 किलो.76 सेमी. (विस्तार के बिना) 81 सेमी. (विस्तार के साथ – 5 सेमी।)
कांस्टेबल महिलासामान्य वर्ग160 सेमी.49 किलो.लागू नही
कांस्टेबल महिलागोरखा, गढ़वाली ,राजबंशी और अनुसूचित जनजाति152 सेमी.45 किलो.लागू नही

WB Police Physical Efficiency Test

पीएमटी में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी जो की पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा लिया जायेगा । इसका विवरण निम्नानुसार है –

पदनामपीईटीसमय
कांस्टेबल1600 मीटर दूरी की दौड़6 मिनट 30 सेकंड
लेडी कांस्टेबल800 मीटर दूरी की दौड़4 मिनट 30 सेकंड

WB Police Vacancy 2022 Application Fees

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट-बैंकिंग के द्वारा करना होगा जिसका वर्गवार विस्तृत विवरण हमने नीचे के कॉलम में दिया है –

वर्गआवेदन शुल्क
पश्चिम बंगाल के सभी वर्गो के लिए170/- रूपये
पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्गो के लिए20/- रूपये
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करें

How To Apply in WB Police Constable Recruitment 2022 ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको Apply online का सक्रिय लिंक मिल जायेगा उस पर क्लिक कर दीजिये ।

आगे आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन कॉलम खुल जायेगा उस पर उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा तथा पंजीकरण होते ही आपको इस आईडी से लॉग इन कर लेना है ।

लॉग इन करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम , पता , शैक्षणिक योग्यता का विवरण इत्यादि जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है ।

आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर देना है तथा इस फॉर्म को सबमिट कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस WB Police Constable Recruitment 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते है की हमारा यह WB Police Constable Vacancy 2022 पर लिखा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तथा इससे सम्बन्धित सभी आवश्यक जानकारी आपको प्राप्त हुई होगी। इसके बाद भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है , हमारी पूरी टीम आपकी समस्या के उचित समाधान के लिए हर सम्भव कोशिश करेगी ।

Shere this :

1 thought on “WB Police Constable Recruitment 2022 : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2022 में 10वीं पास महिला व पुरुष करें आवेदन”

Leave a Comment