WB Postal Circle GDS Vacancy 2021:पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों के 2357 पदों पर भर्ती

WB Postal Circle GDS Vacancy 2021 |Gramin Dak Sevak Recruitment West Bengal |Post office Recruitment 2021 West Bengal Apply online | पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 | ग्रामीण डाक सेवक भर्ती वेस्ट बंगाल |

पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना विज्ञापन संख्या: RECTT/R-100/GDS/CYCLE-III/VOL-I के तहत जारी की है । इस वेकेंसी में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM), तथा डाक सेवकों के कुल 2357 पदों पर भर्ती की जा रही है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 20 जुलाई 2021 से प्रारम्भ होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 19 अगस्त 2021 निर्धारित है ।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 में चयन 10वी कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के द्वारा किया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे Eligibility Criteria for Gramin Dak Sevak Bharti 2021, शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन केसे करें इत्यादि की जानकारी हमारे इस Hindi Job Alert पेजपर संक्षिप्त रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है-

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 अधिसूचना: कांस्टेबल के कुल 4358 पदों पर भर्ती शुरू

Post Details WB Postal Circle GDS Vacancy 2021

पश्चिम बंगाल डाक विभाग ने Post office Bharti 2021 West Bengal में Branch Post Master, Assistant Branch Post Master और Dak Sevak के कुल 2357 पदों पर भर्ती के लिए इस वेकेंसी की पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गपदों की संख्या
अनारक्षित वर्ग1001
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग192
अन्य पिछड़ा वर्ग496
दिव्यांग A07
दिव्यांग B25
दिव्यांग C23
दिव्यांग DE06
अनुसूचित जाति487
अनुसूचित जनजाति120
कुल पद2357
WB Postal Circle GDS Vacancy 2021

West Bengal Post Office Bharti 2021 Educational Qualification

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वी गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंको के साथ पास की हुई होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है । बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग का ज्ञान होना आवश्यक है ।

पश्चिम बंगाल डाक सेवक भर्ती 2021 में आयुसीमा –

West Bengal Post office Recruitment 2021 में आवेदन के लिए Age Limit कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए । आयु की गणना 20 जुलाई 2021 आधार मान कर की जाएगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । आयुसीमा में छुट का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC / ST)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)3 वर्ष
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS )कोई छुट नही
दिव्यांग (PWD)10 वर्ष
दिव्यांग + अन्य पिछड़ा वर्ग13 वर्ष
दिव्यांग + अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति15 वर्ष

आवेदन शुल्क –

इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/निकटतम अधिकृत कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन कर सकतें है । आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS ) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) /पुरुष100/- रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC / ST) / दिव्यांग / महिला आवेदककोई शुल्क नही

WB GDS Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here

How To Apply WB Postal Circle GDS Vacancy 2021 ?

इस पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिनाकं 16 जुलाई 2021 से लेकर 15 अगस्त 2021 तक (रात 11:59 बजे तक)  इसकी ऑफिसियल वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाना होगा ।

यहाँ जाने के बाद आपको पहले स्टेप में पंजीकरण कॉलम मिलेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करने के बाद दुसरे स्टेप में फ़ीस पेमेंट पर क्लिक कर दीजिये उसमें अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

तीसरे स्टेप में apply online पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दीजिये तथा अपना फॉर्म सबमिट कर दीजिये । इस तरह आपका फॉर्म इस WB Postal Circle GDS Vacancy 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment