WCD Rajasthan Vacancy 2022 : महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) राजस्थान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायिका के 1033 रिक्ति पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 161 पदों के लिय तथा आंगनबाडी सहायिका के लिए 872 पदों के लिए रिक्ति जारी की गई है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2022 के तहत जारी की गई है।
वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in पर जाना होगा यहाँ से आप अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकतें है । इसके आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 4 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।
इस आर्टिकल में हम आपको इस WCD Rajasthan Vacancy 2022 से जुडी आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियाँ, आवेदन केसे करें इत्यादि देने जा रहें है । आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें या इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें ।
Post Details WCD Rajasthan Vacancy 2022
महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान (Women And Child Development Department Rajasthan) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) , आंगनबाडी सहायिका (Anganwadi Helper) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें पदों का विवरण क्षेत्रवार जारी किया गया है जो की निम्नानुसार है –
क्रम संख्या | परियोजना का नाम | ई मेल | रिक्त पदों का विवरण ( पद का नाम / जगह का नाम/ ) |
1 | झुंझुनू | [email protected] | कार्यकर्ता – दुराना , सहायिका – अणगासर , खातियों की ढाणी (बुडाना) |
2 | सूरजगढ़ | [email protected] | कार्यकर्ता – सूरजगढ़ ग्रामीण , सूरजगढ़ वार्ड न. 19 , सूरजगढ़ वार्ड न. 4, पिचानवासी, काजडा-2 , बडसीसर का बास, सहायिका – महपलबास- 3, दुदी, पीपली – 2, घुमनसर कलां – 2, पिलानी वार्ड नम्बर 20 |
3 | बुहाना | [email protected] | कार्यकर्ता – बनवास – 2, सहायिका सुल्ताना अहिरान – 2, लाम्बी जाट, भिर्र – 2 |
4 | उदयपुरवाटी | [email protected] | सहायिका – नांगल – 1, पापड़ा – 1, भोड्की – 7, (कचोलिया जोहडा) |
5 | नवलगढ़ | [email protected] | कार्यकर्ता – भगेरा – 130, सहायिका – भगेरा -130, परसरामपुरा -20, डाबड़ी बलोदा – 147, अजीतपुरा – 107, जेजूसर – 148, डूनडलोद – 81 (अल्पसंख्यक), सैनीपुरा -84, नाहरसिघानी – 103 |
6 | खेतड़ी | [email protected] | कार्यकर्ता – गाडराटा – 1, रवां – 3, सहायिका – सुनारी – 2, प्रतापपुरा – 1, दुधवा – 4, (अनुसूचित जाति) |
7 | चिड़ावा | [email protected] | कार्यकर्ता – नेहरा की ढाणी, बदनगढ , सहायिका – बृजलालपूरा, चिड़ावा – वार्ड नम्बर 5, श्योपुरा, धतरवाल |

राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा तथा 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिए । WCD Rajasthan Vacancy 2022 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का विवाहित होना आवश्यक है ।
WCD Rajasthan Recruitment 2022 official Notification PDF File Download Here
महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान भर्ती 2022 में आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । इस WCD Rajasthan Vacancy 2022 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता तथा विशेष योग्यजन के लिए अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये ।

How To Apply in WCD Rajasthan Vacancy 2022 ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in पर जाना होगा यहाँ से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है ।
इसके बाद इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म दिनाकं, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, वैवाहिक स्तिथि इत्यादि आपको ध्यानपूर्वक व सही सही भर देनी है ।
इसके बाद इस भरे हुए फॉर्म को दस्तावेजों के साथ अटेच कर सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा या इमेल द्वारा दिनांक 04-07-2022 से पहले पहले जमा करवा देना है ।
निर्धारित अवधि के बाद भेजे गये आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस WCD Rajasthan Vacancy 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।
7 thoughts on “WCD Rajasthan Vacancy 2022 : राजस्थान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 1033 रिक्ति पदों पर भर्ती, ये रही योग्यता”