वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती 2021:कांस्टेबल के 8632 पद,एसआई के1088 पद

वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती 2021: West Bengal Police Recruitment Board (WBPRB) ने कांस्टेबल तथा सब इंस्पेक्टर के 9720 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । इसके तहत कांस्टेबल के 8632 पद तथा एसआई (SI) के 1088 पद निर्धारित है । West Bengal Police Bharti 2021 ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 22 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 है । आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2021 निर्धारित है ।

WB Police Recruitment 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता कांस्टेबल के लिए माध्यमिक परीक्षा पास तथा Sub Inspector (SI) के लिए स्नातक (graduate ) डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । आवेदक को बंगाली भाषा लिखनी व बोलनी आनी चाहिए । इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु Constable के लिए 18 से 27 साल तथा WB Police SI के लिए 20 से 27 साल निर्धारित की गई । आरक्षित वर्गो को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती में चयन के लिए पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थीयों के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा बाद में मेरिट लिस्ट जारी कर नियुक्ति दी जाएगी । इसमें अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,WB Police Website, वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती 2021 अधिसूचना की PDF File आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2021: X एंड Y ग्रुप ट्रेड्स एयरमैन के पद पर आवेदन करें

पद विवरण वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती 2021

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने लम्बे समय से खाली पड़े कांस्टेबल तथा एसआई के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं । इस भर्ती में महिला तथा पुरुषो के लिए पदों का निर्धारण अलग अलग किया गया जिसका विवरण निम्नानुसार है –

पदनामरिक्तियों की संख्या
कांस्टेबल7440
महिला कांस्टेबल1192
सब इंस्पेक्टर (Unarmed Branch)753
महिला सब इंस्पेक्टर (Unarmed Branch)150
पुलिस सब इंस्पेक्टर (Armed Branch)185
कुल पद9720

WBPRB Police Constable Vacancy 2021 में शैक्षणिक योग्यता

कांस्टेबल – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की पश्चिम बंगाल के वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से माध्यमिक परीक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई होनी चाहिए । तथा उम्मीदवार को बंगाली भाषा में पढना तथा लिखना आना आवश्यक है ।

एसआई– इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (बैचलर डिग्री) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई होनी चाहिए । और अभ्यर्थी को बंगाली भाषा में पढना तथा लिखना आना चाहिए ।

Police Job in West Bengal 2021 में आयुसीमा

इस भर्ती में कांस्टेबल के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है तथा एसआई के पद आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को पश्चिम बंगाल सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

WBPRB Police Constable Recruitment 2021 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आप आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / के द्वारा कर सकतें है आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है –

  • कांस्टेबल – पश्चिम बंगाल के सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 170/- रूपये
  • SC / ST – 20/- रूपये
  • एसआई – सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 270/- रूपये
  • SC / ST – 20/- रूपये

WBPRB Police Constable & SI Recruitment 2021 official Notification PDF File Download Here

वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले West Bengal Police official Website जो की wbprb.applythrunet.co.in है इस पर जाना होगा यहाँ आपको आपना पंजीकरण करना होगा ।

वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती 2021

पंजीकरण करने के बाद आपके सामने आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment