West Central Railway Bharti 2021: पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल में 716 ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती 2021

West Central Railway Bharti 2021: वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने West Central Railway Vacancy 2021 के तहत वेस्ट सेंट्रल रेलवे रिक्ति 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । वेस्ट सेंट्रल रेलवे ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2021 में ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 716 पदों पर भर्ती हो रही है । यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या Advt No: 01/2021 के तहत जारी की गई है । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2021 निर्धारित है ।

पश्चिम मध्य रेलवे ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2021 में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा पास तथा आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है । इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु कम से कम 15 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 24 वर्ष निर्धारित है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा ।

पश्चिम मध्य रेलवे रिक्ति 2021 में चयन के लिए 10वी के अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तेयार की जाएगी जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जायेगा । इस वेकेंसी में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए हमने इस आर्टिकल आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन प्रक्रिया , आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी जो की निम्नानुसार है-

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021:उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के 480 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 16 अप्रेल 2021

Post Description West Central Railway Bharti 2021

पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल ने अपरेंटिस एक्ट 1961अपरेंटिस नियम 1962 के तहत प्रशिक्षण के लिए खाली हुए पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इस वेकेंसी में कुल 716 पदों पर भर्ती की जा रही है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

पदनामरिक्तियों की संख्या
इलेक्ट्रिशियन135
फिटर102
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रोनिक्स)43
पेंटर (सामान्य)75
मेसन61
कारपेंटर73
इलेक्ट्रोनिक्स30
प्लम्बर58
फोर्जर और हीट ऑपरेटर63
वायरमैन50
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट10
इंजीनियर05
टर्नर02
लैब असिस्टेंट02
क्रेन ऑपरेटर02
ड्राफ्टसमैन05
West Central Railway Bharti 2021

शैक्षणिक योग्यता –

इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक तथा NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त से संस्थान से उम्मीदवार की सम्बन्धित ट्रेड से आईटीआई डिग्री की हुई होनी आवश्यक है, अथवा इसके समकक्ष 10+2 परीक्षा प्रणाली कम से कम 50% अंको के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है । प्रतीक्षारत परिणाम वाले अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नही होंगे ।

आयुसीमा –

WCR Railway Vacancy 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा विभाग द्वारा कम से कम 15 वर्ष तय की गई है तथा अधिकतम आयुसीमा 24 वर्ष होनी आवश्यक है । आयु की गणना 1 अप्रेल 2021 को आधार मान कर की जायेगी तथा आर्क्शिओत वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है-

वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिये10 वर्ष

West Central Railway Trade Apprentice vacancy 2021 official Notification PDF Download Here

आवेदन शुल्क –

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग100/- रूपये
ओबीसी100/- रूपये
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला आवेदक70/- रूपये

West Central Railway Bharti 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाना होगा । यहाँ जाने के बाद यहाँ जाने का बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा । पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस West Central Railway Bharti 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment