अग्निवीर योजना क्या है : प्रिय दोस्तों काफी बार हमारे सामने ये प्रश्न आता है की अग्निवीर योजना क्या है समझाइए या अग्निवीर योजना महिलाओं के लिए शुरू हुई है या नही और अग्निवीर योजना के फायदे क्या है तथा नुकसान है या नही, अग्निवीर बने कैसे इत्यादि सवालों के जवाब तथा अन्य जानकारी आज हम इस आर्टिकल में लेके आये है ।
आज के हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य है अग्निपथ योजना में भाग लेने के इच्छुक युवाओं के मन में उठ रहें सवालों के जवाब देना ताकि वे निर्भय होकर इस अग्निवीर भर्ती का हिस्सा बन सके । और हमारा यह आर्टिकल भी पूरी तरह से हिंदी में लिखा गया है ताकि हर भारतीय को ये समझ में आये चाहे वह अंग्रेजी भाषा समझता हो या नही ।
आप इस आलेख को अंत तक जरुर पढ़े जिससे अग्निवीर योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब आप तक पहुंचे और इसको शेयर करना भी ना भूले ताकि कोई भी इस स्कीम की असली जानकारी से वंचित ना रहे ।
अग्निवीर योजना उदेश्य क्या है ?
अग्निपथ या अग्निवीर स्कीम एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा सेना में शामिल होने इच्छुक युवाओं को 4 वर्ष तक भारतीय आर्म्ड फ़ोर्स (वायु सेना, थल सेना तथा जल सेना) का हिस्सा बना कर देश सेवा का अवसर प्रदान करना । इसके दौरान उन्हें सेना की कठिन ट्रेनिंग से भी गुजरना तथा हर वो कार्य करना होगा जो की एक सामान्य सैनिक करता है ।
इस स्कीम के द्वारा सेना में युवा अभ्यर्थियों को कम समय के लिए भर्ती कर उन्हें सेना की पूरी ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जायेगी तथा 4 वर्ष के बाद रिटायर कर अन्य प्राइवेट सेक्टर में जॉब भी उपलब्ध करवाई जा सकती है । इस पूरी योजना का नाम अग्निपथ तथा इसमें चयनित युवाओं को अग्निवीर कहा जायेगा ।
स्कीम में चयनित अग्निविरों को सर्विस के दौरान वेतन 30 हजार से लेकर 40 हजार रूपये तक प्रतिमाह दिया जायेगा । लेकिन शुरूआती साल में 21000/- रूपये प्रतिमाह सैलरी दी जायेगी । 4 वर्ष के बाद 25% अग्निविरों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सेना में स्थाई कमिशन दिया जायेगा तथा बाकी 75% सैनिको को समान निधि के साथ रिटायर कर दिया जायेगा ।
हालांकि सरकार द्वारा इन्हें प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में रोजगार के अन्य अवसर उपलब्ध करवाए जायेंगे अन्यथा इन्हें रिटायरमेंट के समय इतनी राशी प्रदान की जायेगी की जिससे ये खुद का कोई व्यवसाय या रोजगारपरक कार्य शुरू कर जीवन यापन कर सकें ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23 | यहाँ क्लिक करें |
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती | यहाँ क्लिक करें |
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 | यहाँ क्लिक करें |
Supreme Court Assistant Recruitment 2022 Notification | यहाँ क्लिक करें |
अग्निवीर योजना के फायदे
आइये जानते है अग्निवीर योजना के क्या लाभ होंगे – इस योजना का सबसे बड़ा लाभ है हर वर्ष कम से कम 45000 हजार के लगभग युवाओं को रोजगार मिलेगा क्योंकि सरकार के निर्देशानुसार भारतीय सेना हर वर्ष 50 हजार के करीब अग्निवीर की भर्ती किया करेगा । इससे भारत में लगातार बढ़ रही बेरोजगार दर में कमी आयेगी तथा रिटायर होने के बाद जब ये सामाजिक जीवन में प्रवेश करेंगे तो समाज को अनुशासित तथा सभ्य नागरिक मिलेंगे ।
Agneepath Scheme के शुरू होते ही भारत के रक्षा क्षेत्र में खर्च होने वाले भारी भरकम खर्च में कमी आयेगी तथा सैनिको पर खर्च होने वाले अन्य खर्चो में कटोती होगी । साथ ही भारतीय सेना में सैनिको की कोई कमी नही होगी और सेना में युवा रंगरूट भी भरपूर होंगे । और नोसेना ने भी घोषणा की है की अब इस स्कीम के माध्यम से जलसेना में महिलाओं की भी भर्ती की जायेगी जो की एक सुनहरा दोर शुरू हो रहा है । अब महिलाएं भी जल सेना में जाने का अपना सपना साकार कर सकेगी ।
फायदे की बात करें तो 23 से 24 साल के कितने युवा है जो जिनके पास खुद के 12 से 13 लाख के करीब रूपये होते है, क्योंकि इस स्कीम से रिटायर होते ही अग्निवीर को गारंटी के साथ सैलरी मिलाकर 24 लाख के करीब रूपये मिलेंगे । इस दौरान सैनिको को अलग अलग स्किल ट्रेनिंग भी दी जायेगी, जिससे की अपने स्किल के दम पर भी रोजगार प्राप्त कर पायेंगे ।
अग्निवीर योजना के नुकसान
अग्निवीर योजना के परिपेक्ष्य में सबसे बड़ा नुकसान तो यही है की जब युवा रिटायर होंगे तो उन्हें हथियारों से सम्बंधित सभी जानकारी होगी ऐसे में जब उन्हें कोई रोजगार नही मिलेगा तो कहीं ऐसा ना हो की वे अपराध की राह पर चल पड़ें ।
अगर 75% अग्निविरों को रिटायर कर वापस भेज दिया जाता है और उन्हें रोजगार के अन्य अवसर नही उपलब्ध करवाए जाते है तो उनके भविष्य का क्या होगा और बेरोजगारों की संख्या में भी वृद्धि होगी । जिससे बरोजगारी दर में भी बढ़ोतरी होगी ।
सेना एक तरफ तो स्थाई कमीशन प्राप्त सैनिक होंगे तथा दूसरी तरफ अग्निवीर होंगे जिससे अस्थिरता पैदा होने की प्रबल सम्भावनाये है जो की एक नुकसान ही होगा । एक सोच यह भी है की इससे किराये के सैनिक पैदा होंगे जिनमें देश सेवा की भावना का अभाव होगा जो की राष्ट्र सुरक्षा के लिए एक चिंता का विषय होगा ।
अग्निवीर योजना कब शुरू हुई
दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जून 2022 को अग्निपथ स्कीम की घोषणा की थी और इस योजना के तहत जो सैनिक भर्ती किये जायेंगे उनको अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा । अभी इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है की अग्निवीर भर्ती कब होगी 2023? तो आपको बता दें की इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय सेना भर्ती रैली भी शुरू कर चुकी है तथा इसके अंतिम चरण शुरू हो चुके है । वायुसेना तथा जलसेना भी अपनी अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुकी जो की 2023 में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर अग्निविरों की ट्रेनिंग शुरू कर देगी ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
अग्निवीर योजना Salary
रैली में पूरी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार पहले महीने 21000/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे । इसके बाद समय अनुसार 30000/- रूपये प्रतिमाह तथा बाद में 40000/- रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे । जब 4 साल बाद इन्हें रिटायर किया जायेगा तो रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की जाने वाली भर्तियों में 10% आरक्षण प्रदान किए जायेगा और 12 लाख के करीब रूपये नगदी प्रदान किये जायेंगे ताकि वे अपना खुद का कोई बिजनेस या जीवन यापन के लिए कोई कार्य कर सकें ।

निष्कर्ष :-
अगर अग्निपथ योजना संदर्भ में देखा जाये तो यह देश को युवा सैनिक उपलब्ध करवाएगी तथा युवाओं को मोका मिलेगा देश की सेवा करने का तथा इसकी एवज में उन्हें पर्याप्त पैसे भी मिलेंगे । माना जाता है की सेना में जाने के बाद युवा 4 या 5 साल बाद स्वेच्छिक सेवानिवृत्ती चाहते उसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया ताकि 4 साल बाद रिटायर होकर सैनिक अपना मनचाहा कार्य कर सके । इसीलिए यह योजना देश तथा सैनिको के लिए फायदेमंद ही रहेगी, ऐसी आशा करते है ।
उम्मीद करते है की यह हमारा अग्निपथ स्कीम पर लिखा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा फिर भी आपको कोई जानकारी लेनी हो या कोई अन्य अपडेट लेनी हो तो हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखे …धन्यवाद ।
3 thoughts on “अग्निवीर योजना क्या है, इसके उदेश्य, फायदे, सैलरी क्या है तथा अग्निपथ योजना 2023 का सम्पूर्ण विवरण यहाँ पढ़ें”