WRD Recruitment 2022: राजस्थान जलदाय विभाग भर्ती 2022 में 1309 पदों पर भर्ती, 12 वी पास आवेदन करें

WRD Recruitment 2022: राजस्थान जलदाय विभाग जल्द ही Rajasthan Jalday Vibhag Recruitment 2022 के तहत हेल्पर के 1309 पदों पर भर्ती के लिए PHED Recruitment 2022 की जल्द ही इसकी अधिसूचना (WRD Notification) जारी करने जा रहा है ।

माना जा रहा है की इस Rajasthan Water Supply Department Recruitment भर्ती के तहत 1309 पदों पर ही ये अधिसूचना जारी की जाएगी । इस भर्ती में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वी , 12वी कक्षा आईटीआई होगी तथा कार्यानुभव को भी वरीयता दी जाएगी । इस भर्ती में आयुसीमा 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है ।

जल्द ही इस Jalsampada Vibhag Recruitment भर्ती को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान में नियुक्ति दी जाएगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है ।

Assam Police Recruitment 2020 |असम पुलिस में 36 पदों पर भर्ती

Rajasthan Jalday Vibhag Recruitment 2020 में पदवार विवरण

हम इस WRD Recruitment 2022 के आर्टिकल में आपको सम्भावित पदों की जानकारी दें रहे है , इस भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन आते ही हम आपको इसी आर्टिकल में जानकारी उपलब्ध करवा देंगे इसीलिए आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करतें रहें ।

पदनामरिक्तियों की संख्या
हेल्पर950
पंप चालक III164
मीटर रीडर69
फिटर52
इलेक्ट्रीशियन II39
लाइनमैन35
कुल पद1309

Rajasthan Jalday Vibhag Vacancy 2022 Educational Qualifications

  • हेल्पर, पंप चालक III, मीटर रीडर- इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी, 12वी पास या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाली क्लास पास होनी आवश्यक है ।
  • फिटर, इलेक्ट्रीशियन II, लाइनमैन- इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी, 12वी पास या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाली क्लास पास होनी आवश्यक है तथा सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए ।
  • पंप चालक III, मीटर रीडर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन II, लाइनमैन- इन पदों पर भर्ती के लिए व्यक्ति के पास कार्यानुभव भी होना आवश्यक है ।
WRD Recruitment 2022

राजस्थान जलदाय विभाग भर्ती 2022 में आयुसीमा

  • इस WRD Recruitment 2022 भर्ती में आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा 18 से 28 वर्ष है तथा राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छुट देय होगी ।
  • आप को बता दें की यह WRD Recruitment 2022 भर्ती 2013 में घोषित हुई तथा उसी समय फॉर्म भी भरवाए गये थे लेकिन आज तक इसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी नही हो पाई है । अब जब राजस्थान में गहलोत सरकार ने इस भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की घोषणा की है तो शायद ऑफिसियल नोटिफिकेशन में उस समय के आयुसीमा पर कर चुके अभियर्थियों को भी शायद इस भर्ती में योग्य माना जाये इसीलिए आयुसीमा में उन्हें भी छुट दी जा सकती है ।

राजस्थान जलदाय विभाग भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया

इस WRD Recruitment 2022 में चयन के लिए विभाग द्वारा विभिन्न प्रक्रियाएं आयोजित की जाएगी जिसकी जानकारी निम्नानुसार है –

  • लिखित परीक्षा (Written exam)
  • कोशल परीक्षा (Skill test)
  • अंतिम परिणाम (Final result)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document verification)

राजस्थान जलदाय विभाग भर्ती 2022 आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी
  • आधार लिंक मोबाईल नम्बर
  • 10वी 12वी मार्कशीट
  • आईटीआई सर्टिफिकेट
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • फोटो

How To Apply in WRD Recruitment 2022 ?

  • इस WRD Recruitment 2022 भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आते ही आपको सबसे पहले आवेदन के लिए इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट phedwater.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा ।
  • इस वेबसाइट पर आपका पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म इस WRD Recruitment 2022 अप्लाई हो जायेगा में हो जायेगा ।

राजस्थान जलदाय विभाग भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब

प्रश्न 1: Rajasthan Jalday Vibhag Recruitment 2022 भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन कब जारी होगा ?

उत्तर : Rajasthan Jalday Vibhag Recruitment 2022 भर्ती ऑफिसियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है ।

प्रश्न 2: राजस्थान जलदाय विभाग भर्ती 2022 में कितने पदों पर भर्ती होने की सम्भावना है

उत्तर: राजस्थान जलदाय विभाग भर्ती 2022 में 1309 पदों पर भर्ती होने की सम्भावना है लेकिन इन पदों को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है

Shere this :

Leave a Comment