शाओमी 12 प्रो 5जी भारतीय बाजार का सबसे धांसू मोबाईल की है इतनी कीमत

शाओमी 12 प्रो 5जी : जी हाँ दोस्तों Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition भारत में लॉन्च हो गया है तथा इसकी शुरुआती कीमत (प्राइस) भारतीय बाजार में 57999/- रुपए रखी गई है । MI Note 12 Pro 5G की रैम 8GB तथा रोम 256GB दी जा रही है साथ ही डिस्प्ले 6.73 इंच यानी 17.09 सेमी. की दी गई है । इसका कैमरा 50एमपी ड्यूल कलर एलइडी फ्लैश वाला दिया गया है । इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर तथा वायरलेस चार्जिंग वाला सिस्टम दिया गया है ।

Flipkart पर इस फोन की कीमत अभी ₹56990 चल रही है तथा Amazon पर इस फोन की कीमत है वर्तमान में ₹62999 निर्धारित की गई है । croma.com पर इस फोन की कीमत ₹57999 वर्तमान में चल रही है । इस फोन की नई कीमत इसी 13 जुलाई 2022 को अपडेट की गई थी ।

शाओमी 12 प्रो 5जी की मुख्य विशेषताएं

  • Xiaomi 12 Pro 5G की रोम 256जीबी तक दी गई है जो कि नॉन एक्सपेंडेबल है जिसे बढ़ाया नही जा सकता है ।
  • मोबाईल का प्रोसेसर 8 Cor (3 Gigahertz, सिंगल कोर, कोर्टेक्स X2 + 2.5 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर, Cortex A710 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोर्टेक्स A510) का दिया गया है ।
  • फ्रंट कैमरा 32mp का है तथा रियर कैमरा 50+50+50 का दिया गया है । जिससे1920×1080 @ 30 एफपीएस की विडिओ रिकॉर्डिंग होती है ।
  • फोन के इस एडिशन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है, वायरलेस चार्जिंग भी है ।
  • इस फोन का व्यू 360 डिग्री एंगल का है ।
  • न्यू जनरेशन के इस फोन में ड्यूल सिम नैनो सिम सिस्टम दिया गया है तथा यूएसबी ओटीजी सपोर्ट वाला है ।
  • यह मोबाइल पूर्णतया 5G जी द्वारा संचालित हैं ।
  • ऊंचाई इस मोबाईल की 163.6 सेमी. की है तथा चौड़ाई 74.6 मिमी. फोन की मोटाई 8.1 मिमी, वजन 205 ग्राम का है ।

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना में निकली है एमटीएस माली नाई फायरमैन इत्यादि के 458 पदों पर भर्ती, इनके पास है सुनहरा अवसर

परफॉर्मेंस

शाओमी 12 प्रो 5जी फोन में प्रोसेसर स्नैप ड्रैगन 8 GEN-1 का दिया गया है जो कि 4NM पर बना हुआ है ।

फोन में आर्किटेक्चर 64 बिट का दिया गया है तथा ग्राफिक्स एड्रेनो 730 के दिए गए हैं ।

इस फोन के दो एडिशन लांच हुए हैं जिनमें से 8GB / 256GB मेमोरी वाले फोन की कीमत ₹62999 दिखाई जा रही है ।

12GB / 256GB एडिशन वाले फोन की कीमत है ₹66999 निर्धारित की गई है ।

Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition

डिस्प्ले

रेडमी 12 प्रो 5जी फोन की डिस्प्ले 6.73 इंच की दी गई है अगर सेमी. मैं बात करें तो यह है 17.09 सेमी का होता है ।

यह डिस्प्ले 521 पीपीआई, एमोलेड की बनी हुई है ।

शाओमी 12 प्रो 5जी का यह फोन 120 हर्टज की रिफ्रेश रेट पर काम करता है ।

स्क्रीन रेजल्यूशन इसका 1440 * 3200 पिक्सेल का है ।

स्क्रीन प्रोटक्शन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, ग्लास विक्टस का प्रयोग किया गया है ।

टच स्क्रीन में मल्टी टच का ऑप्शन दिया गया है तथा कैपेसिटीव का उपयोग किया गया है ।

शाओमी 12 प्रो 5जी

बैटरी

रेडमी मोबाइल के इस संस्करण में बैटरी 4600MAH की दी गई है ।

ली पॉलीमर टाइप की बैटरी बनी हुई है तथा यूजर रिप्लेसेबल बैटरी नहीं है ।

वायरलेस चार्जिंग इसमें दिया गया है तथा यह पूरे 42 मिनट में चार्ज हो जाती है ।

Xiaomi 12 Pro 5G

क्विक चार्जिंग सिस्टम भी में दिया गया है जो 100% बैटरी चार्ज करने में सिर्फ 18 मिनट का समय लेता है ।

देखा जाए तो यह फोन एमआई द्वारा जारी किया गया न्यू जनरेशन का बहुत ही बेहतरीन फोन है, इसकी कीमत अलग-अलग स्टोर पर अलग-अलग है निर्धारित की गई है । आप अच्छी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद ही किसी अच्छे प्लेटफार्म से इस फोन की खरीद करें । शाओमी 12 प्रो 5जी के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।

Shere this :

1 thought on “शाओमी 12 प्रो 5जी भारतीय बाजार का सबसे धांसू मोबाईल की है इतनी कीमत”

Leave a Comment