शाओमी 12 प्रो 5जी : जी हाँ दोस्तों Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition भारत में लॉन्च हो गया है तथा इसकी शुरुआती कीमत (प्राइस) भारतीय बाजार में 57999/- रुपए रखी गई है । MI Note 12 Pro 5G की रैम 8GB तथा रोम 256GB दी जा रही है साथ ही डिस्प्ले 6.73 इंच यानी 17.09 सेमी. की दी गई है । इसका कैमरा 50एमपी ड्यूल कलर एलइडी फ्लैश वाला दिया गया है । इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर तथा वायरलेस चार्जिंग वाला सिस्टम दिया गया है ।
Flipkart पर इस फोन की कीमत अभी ₹56990 चल रही है तथा Amazon पर इस फोन की कीमत है वर्तमान में ₹62999 निर्धारित की गई है । croma.com पर इस फोन की कीमत ₹57999 वर्तमान में चल रही है । इस फोन की नई कीमत इसी 13 जुलाई 2022 को अपडेट की गई थी ।
शाओमी 12 प्रो 5जी की मुख्य विशेषताएं
- Xiaomi 12 Pro 5G की रोम 256जीबी तक दी गई है जो कि नॉन एक्सपेंडेबल है जिसे बढ़ाया नही जा सकता है ।
- मोबाईल का प्रोसेसर 8 Cor (3 Gigahertz, सिंगल कोर, कोर्टेक्स X2 + 2.5 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर, Cortex A710 + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कोर्टेक्स A510) का दिया गया है ।
- फ्रंट कैमरा 32mp का है तथा रियर कैमरा 50+50+50 का दिया गया है । जिससे1920×1080 @ 30 एफपीएस की विडिओ रिकॉर्डिंग होती है ।
- फोन के इस एडिशन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है, वायरलेस चार्जिंग भी है ।
- इस फोन का व्यू 360 डिग्री एंगल का है ।
- न्यू जनरेशन के इस फोन में ड्यूल सिम नैनो सिम सिस्टम दिया गया है तथा यूएसबी ओटीजी सपोर्ट वाला है ।
- यह मोबाइल पूर्णतया 5G जी द्वारा संचालित हैं ।
- ऊंचाई इस मोबाईल की 163.6 सेमी. की है तथा चौड़ाई 74.6 मिमी. फोन की मोटाई 8.1 मिमी, वजन 205 ग्राम का है ।
परफॉर्मेंस
शाओमी 12 प्रो 5जी फोन में प्रोसेसर स्नैप ड्रैगन 8 GEN-1 का दिया गया है जो कि 4NM पर बना हुआ है ।
फोन में आर्किटेक्चर 64 बिट का दिया गया है तथा ग्राफिक्स एड्रेनो 730 के दिए गए हैं ।
इस फोन के दो एडिशन लांच हुए हैं जिनमें से 8GB / 256GB मेमोरी वाले फोन की कीमत ₹62999 दिखाई जा रही है ।
12GB / 256GB एडिशन वाले फोन की कीमत है ₹66999 निर्धारित की गई है ।

डिस्प्ले
रेडमी 12 प्रो 5जी फोन की डिस्प्ले 6.73 इंच की दी गई है अगर सेमी. मैं बात करें तो यह है 17.09 सेमी का होता है ।
यह डिस्प्ले 521 पीपीआई, एमोलेड की बनी हुई है ।
शाओमी 12 प्रो 5जी का यह फोन 120 हर्टज की रिफ्रेश रेट पर काम करता है ।
स्क्रीन रेजल्यूशन इसका 1440 * 3200 पिक्सेल का है ।
स्क्रीन प्रोटक्शन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, ग्लास विक्टस का प्रयोग किया गया है ।
टच स्क्रीन में मल्टी टच का ऑप्शन दिया गया है तथा कैपेसिटीव का उपयोग किया गया है ।

बैटरी
रेडमी मोबाइल के इस संस्करण में बैटरी 4600MAH की दी गई है ।
ली पॉलीमर टाइप की बैटरी बनी हुई है तथा यूजर रिप्लेसेबल बैटरी नहीं है ।
वायरलेस चार्जिंग इसमें दिया गया है तथा यह पूरे 42 मिनट में चार्ज हो जाती है ।

क्विक चार्जिंग सिस्टम भी में दिया गया है जो 100% बैटरी चार्ज करने में सिर्फ 18 मिनट का समय लेता है ।
देखा जाए तो यह फोन एमआई द्वारा जारी किया गया न्यू जनरेशन का बहुत ही बेहतरीन फोन है, इसकी कीमत अलग-अलग स्टोर पर अलग-अलग है निर्धारित की गई है । आप अच्छी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद ही किसी अच्छे प्लेटफार्म से इस फोन की खरीद करें । शाओमी 12 प्रो 5जी के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।
1 thought on “शाओमी 12 प्रो 5जी भारतीय बाजार का सबसे धांसू मोबाईल की है इतनी कीमत”